BJP प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार अरेस्ट, गिरफ्तारी के बाद भाग गए थे फिर दोबारा दबोचा

अन्य राज्य देश
Spread the love

हावड़ा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को द्वितीय हुगली सेतु पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सुकांत को पहले तो उनके घर पर हाउस अरेस्ट किया गया था। जहां से वह पुलिस का घेरा तोड़ कर निकल गए थे। बाद में हावड़ा के पंचला जाने के क्रम में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी गिरफ्तारी हावड़ा के हिंसा प्रभावित इलाके में जाते समय हुई।

शुरुआत में उन्हें पुलिस ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने से रोक दिया था। इसके बाद उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया था। हावड़ा के पंचला शहर के लिए जाते समय राज्य भाजपा प्रमुख ने अपने आवास के बाहर लगे बैरिकेड्स तोड़ दिए। वहीं इस हंगामे पर सीएम ममता बनर्जी का कहना है कि हावड़ा हिंसा के पीछे कुछ राजनीतिक दलों का हाथ है।

उन्होंने कहा कि दंगा भड़काने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई टिप्पणी के खिलाफ शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने सड़कों और रेल की पटरियों को अवरूद्ध कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी दफ्तर भी फूंक दिया।