नई दिल्ली। भारतीय नौसेना का अग्निवीरों का भर्ती कैलेंडर तीन दिन पहले शुरू होगा। ऑनलाइन पंजीकरण 1 जुलाई से शुरू होगा। भारतीय वायु सेना में प्रत्येक नामांकन अब केवल ‘अग्निवीर वायु’ के माध्यम से होगा। यह जानकारी सेना की ओर से 21 जून को दी गई।
भारतीय नौसेना के कार्मिक प्रमुख (COP) वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने कहा कि हमारा भर्ती कैलेंडर 25 जून के लिए तय किया गया था, लेकिन यह कल यानि 22 जून से शुरू होगा। ऑनलाइन पंजीकरण 1 जुलाई से शुरू होगा। अग्नीवीर के लिए DG शिपिंग आदेश के अनुसार 4 साल के प्रशिक्षण के बाद वे सीधे मर्चेंट नेवी में जा सकते हैं।
एयर मार्शल एसके झा ने कहा कि पहले वर्ष में 2% से शुरू करके अग्निवीरों को धीरे-धीरे शामिल किया जा रहा है। पांचवें वर्ष में यह संख्या लगभग 6,000 हो जाएगी और 10 वें वर्ष में लगभग 9,000-10,000 हो जाएगी। भारतीय वायु सेना में प्रत्येक नामांकन अब केवल ‘अग्निवीर वायु’ के माध्यम से होगा।
भारतीय वायुसेना के एयर ऑफिसर-इन-चार्ज कार्मिक (AOP) एयर मार्शल सूरज कुमार झा ने कहा कि भारतीय वायु सेना की युद्ध क्षमता और तैयारी पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। भारतीय वायु सेना और भारत सरकार हमें युद्ध के योग्य बनाने और युद्ध के लिए तैयार रखने के लिए सब कुछ करेंगे।
एयर मार्शल ने कहा कि प्रवेश की प्रक्रिया, प्रवेश स्तर की योग्यता, परीक्षा के पाठ्यक्रम या चिकित्सा मानकों में कोई बदलाव नहीं है। वायु सेना में सभी नामांकन अग्निवीर वायु के माध्यम से ही होगी।