कराटे बेल्ट टेस्ट में चुने गये सर्वश्रेष्ठ कराटेकार, मिला सर्टिफिकेट

खेल
Spread the love

रांची। इंस्टिट्यूट ऑफ शोतोकान कराटे यूनाइटेड झारखंड की ओर से एक दिवसीय बेल्ट टेस्ट का आयोजन 1 जून को रांची स्थित हिनू एयरपोर्ट कराटे क्लब में किया गया। इसमें विष्णु, आस्था, निमिषा, कंचन, जयंत सर्वश्रेष्‍ठ कराटेकार चुने गये।

टेस्‍ट में एसएस कराटे कोचिंग और इबरार कराटे एकेडेमी के 9 बच्चों ने इस बेल्ट ग्रेडिंग में भाग लिया। कार्यक्रम मुख्य प्रशिक्षक सेंसेई मोहम्मद इबरार कुरैशी की देख रेख में हुई। बच्चो का बेल्ट टेस्ट लेने में सह-प्रशिक्षक सोनू कुमार साहू और काजल कुमारी गुप्ता ने सहयोग किया।

किड्स ग्रुप के हार्दिक नरवार, विष्णु नंद शेखर, अर्पिता सिंह वाइट से येलो बेल्ट में

सीनियर ग्रुप के आस्था, आकांक्षा, निमिषा वाइट से येलो बेल्ट में

कंचन सिंह, निमिषा येलो से ऑरेंज बेल्ट में

जयंत नरवार पर्पल बेल्ट में मुख्य प्रशिक्षक मोहम्मद इबरार कुरैशी ने बेल्ट प्रमाण पात्र देकर बच्चों को सम्मानित किया।