राष्ट्रपति चुनाव के लिए 13 जुलाई को पटना आएगा बैलेट पेपर, राजद विधायक अनंत सिंह के वोट को लेकर इस वजह से संशय

देश बिहार
Spread the love

पटना। देश में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है। चुनाव आयोग के अधिकारी प्रतिदिन राज्य के निर्वाची अधिकारी के संपर्क में हैं। 13 जुलाई को चुनाव के पांच दिन पूर्व नाम वापसी की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद पटना बैलेट पेपर पहुंच जाएगा।

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 जून निर्धारित की गई है। नामांकन पत्रों की जांच 30 जून को की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि दो जुलाई निर्धारित की गई है और मतदान के लिए 18 जुलाई का समय निर्धारित किया गया है।

इधर मोकामा के राजद विधायक अनंत सिंह को 10 साल की सजा हो चुकी है। जानकारों का कहना है कि अभी तक उनकी सजा की प्रति विधानसभा सचिवालय को प्राप्त नहीं हुई है। इस मामले में अगर उनके विपरीत फैसला होता है, तो राज्य के एक विधायक का मत मूल्य कम हो सकता है।