उत्तर प्रदेश। लोकसभा उपचुनाव के लिए रामपुर सीट पर समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी एकदम अंतिम समय में बदल दिया है। इस सीट पर सपा ने पहले आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा को उम्मीदवार बनाया था। लेकिन नामांकन से कुछ देर पहले ही सपा ने उनका टिकट काटकर आसिम रजा को अपना उम्मीदवार बना दिया है।
आजम खान ने खुद समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचकर यह घोषणा की है। आसिम रजा सपा के रामपुर नगर अध्यक्ष रहे हैं। रजा को भी आज़म ख़ान का क़रीबी माना जाता है। ऐसे में मान जा रहा है कि आजम की सहमति पर ही रजा को टिकट दिया गया है। हालांकि राजनीतिक गलियारों में कई तरह की अटकलें हैं। कुछ लोग अभी भी आजम को अखिलेश से नाराज बता रहे हैं।