अग्निपथ योजना : बिहार के उपमुख्‍यमंत्री के आवास पर हमला, सेनाध्‍यक्ष ने की ये अपील

देश बिहार मुख्य समाचार
Spread the love

बेतिया। बिहार से बड़ी खबर आ रही है। यहां प्रदर्शनकारियों ने बेतिया में अग्निपथ योजना के विरोध में उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास पर हमला किया। हालांकि इस हमले में उन्‍हें कोई नुकसान नहीं हुआ। उनके आवास को बहुत नुकसार हुआ है

उपमुख्‍यमंत्री रेणु देवी के बेटे ने बताया कि बेतिया में हमारे आवास पर हमला हुआ था। हमें बहुत नुकसान हुआ। बेटे के मुताबिक रेणु देवी पटना में हैं।

उधर, सेनाध्‍यक्ष जनरल मनोज पांडेय ने युवाओं से आह्वान कि‍या वे वे भारतीय सेना में अग्निवीर बनने के इस अवसर में सम्मिलित हों। सरकार के निर्देश पर अग्निपथ योजना के अंतर्गत वर्ष 2022 की भर्ती के लिए प्रवेश आयु को बढ़ाकर 23 वर्ष करने की एक बार की रियायत दी जा रही है।

यह निर्णय उन सभी युवकों को एक अवसर प्रदान करेगा जो कोरोना महामारी के बावजूद भी भर्ती रैलियों में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे। जो कोविड प्रतिबंधों के कारण पिछले 2 वर्षों में नही की जा सकी थी। भर्ती प्रक्रिया के कार्यक्रम की जल्द घोषणा की जाएगी।