कश्मीर में हिंदुओं के कत्लेआम से खौफजदा कश्मीरी पंडित करेंगे खीर भवानी मेले का बहिष्कार

अन्य राज्य देश
Spread the love

कश्मीर। कश्मीरी पंडितों ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में लगने वाले मशहूर खीर भवानी मेले का बहिष्कार करने का फैसला किया है। कश्मीरी पंडितों ने घाटी में हिंदुओं की टारगेट किलिंग में आई तेज के विरोध में यह फैसला लिया गया है। माता खीर भवानी ट्रस्ट ने भी कश्मीरी पंडितों से वार्षिक ‘माता खीर भवानी मेला’ को रद्द करने की अपील की थी।

गांदरबल जिले के तुलमुल्ला गांव के राग्या देवी मंदिर में 7 जून को मेले में शामिल होने के लिए नगरोटा से यह यात्रा 5 जून को निकलेगी। खीर भवानी मंदिर में कश्मीरी पंडितों की गहरी आस्था रही है। इसे कश्मीरी पंडितों का मुख्य त्योहार माना जाता है।