अफगानिस्‍तान में आए भूकंप से 255 लोगों की मौत की ख़बर, सैकड़ों घायल

दुनिया
Spread the love

अफगानिस्तान। अफगानिस्तान के साउथ ईस्ट में आए 6.1 मैग्नीट्यूड के भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। अफगानिस्‍तान के आधिकारिक न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक इस भूकंप में अब तक 255 लोगों की मौत की ख़बर है। बुधवार सुबह भूकंप आया इसका एपीसेंटर राजधानी काबुल के करीब खोस्त शहर बताया जा रहा है ।

इस भूकंप में कई घर गिर गए हैं और 255 लोगों की मौत हुई है, 155 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बारामला, जिरुक, नाका, गायन जिलों में भारी नुकसान हुआ है। राहत और बचाव की टीमें हैलिकॉप्टर की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाल रही है। एपीसेंटर से 200 किलोमीटर दूर काबुल में भी तेज़ और बहुत देर तक झटके महसूस किए गए हैं।

अफगान मीडिया की ओर से सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों से भूकंप की भयावहता का पता चल रहा है। कई घर मलबे में तब्दील हो चुके हैं। मौत का आंकड़ा काफी बढ़ सकता है क्योंकि सरकार की तरफ से राहत का काम ढीला चल रहा है।