पूर्णिया। युवक धोखा देकर एटीएम कार्ड चोरी करने के फिराक में था। ऐसा करते ग्रामीणों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। फिलहाल युवक पुलिस हिरासत में है। उससे पूछताछ कर रही है। यह मामला बिहार के पूर्णिया के वायसी थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक बायसी थाना अंतर्गत शिमलबारी चौक के पास केनरा बैंक का एटीएम मशीन लगा है। अमोर थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव निवासी मोहम्मद नियाज आलम वहां से पैसा निकाल रहे थे। अचानक एक युवक आया। उनके साथ अजीब व्यवहार करने लगा। उनका ध्यान भटका कर उनका एटीएम बदलने का प्रयास किया।
मोहम्मद नियाज उसकी हरकत समझ गये। उन्होंने चोर-चोर चिल्लाया। इसके बाद स्थानीय लोग जमा हो गए। उस युवक को दबोच लिया। उसे बंधक बना लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया। नियाज ने बायसी थाना में लिखित आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
उक्त युवक द्वारा एटीएम बदलने का प्रयास करते समय उसके सहयोगी बाहर खड़े थे। स्थिति को भांपते हुए सभी कार से फरार हो गए। जांच के बाद उस युवक के पास से अलग-अलग बैंक के कई एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं।
बायसी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर युवक को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है। गिरफ्तार युवक ने खुद को नवादा का वाहन चालक पिंकू कुमार बता रहा है। नवादा जिले के ही गोलू कुमार, बंटी कुमार, राजा कुमार का नाम भी सहयोगी के रूप में ले रहा है। अनुसंधान जारी है। उचित कार्रवाई की जाएगी।