समर कप फाइनल : सीटीसी ब्लू ने खिताब किया अपने नाम

खेल
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। समर कप का फाइनल मैच बीएस कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम में सीटीसी रेड वर्सेस सीटीसी ब्लू के बीच खेला गया। सिटी रेड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 146 रन बनाए। टीम की ओर से विकास नायक ने 52, सौरभ ने 27 और विनय ने 24 रन बनाए। टीम ब्लू की तरफ से अफरीदी ने 2 विकेट, जय जीत और पप्पू ने एक-एक विकेट लिये।

जवाबी पारी खेलने उतरी सीटीसी ब्लू की टीम 19 ओवर में 4 विकेट खोकर 147 रन बना ली। सीटीसी ब्लू ने 6 विकट से मैच जीत लिया। टीम की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ खत्री ने नॉटआउट 71 रन और सुमित भगत ने नॉटआउट 31 रन बनाए। सीटीसी रेड टीम की तरफ से विकास, मौसम और अभिजीत ने एक-एक विकेट लिये।

फाइनल का मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज ऋषभ खत्री को दिया गया। बेस्ट बैट्समैन विकास नायक, बेस्ट फील्डर का खिताब मौसम को दिया गया।

मैच में लोहरदगा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के वर्किंग प्रेसिडेंट भास्कर दास गुप्ता, ज्वाइंट सेक्रेट्री सतीश वर्मा, कोषाध्यक्ष नियाज मलिक, रणजी खिलाड़ी अजातशत्रु सहित खेल विभाग के लखन राम, समर कप के ऑर्गेनाइजर झारखंड स्टेट के प्लेयर एवं लोहरदगा डिस्ट्रिक्ट सीनियर प्लेयर अमित कुमार, सीनियर प्लेयर रानू, अरुण कुमार महतो, जितेंद्र उपस्थित थे।