क्या फिर बदलेंगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री? अमित शाह के दौरे पर सियासत गरमाई

अन्य राज्य देश
Spread the love

कर्नाटक। कर्नाटक की राजनीति में एक बार फिर से सीएम को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर यह अफवाह है कि राज्य में बीजेपी की तरफ से नेतृत्व परिवर्तन किया जा सकता है।

बसवराज बोम्मई को 9 महीना पहले ही राज्य की कमान दी गयी थी। लेकिन अब उन्हें बदले जाने की अटकलें तेज हैं। एक तरफ यह भी चर्चा है कि बोम्मई मंत्रिमंडल का जल्द ही विस्तार हो सकता है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने एक मीडिया से बात करते हुए कहा था कि दिल्ली और गुजरात की तरह पार्टी नेतृत्व बड़े पैमाने पर परिवर्तन करने की क्षमता रखता है। उनके इस बयान के बाद से ही बदलाव की अटकलें लगाई जा रही हैं।

हालांकि इस मामले पर बोम्मई की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। कहा जा रहा है कि वो बिना किसी अफवाह में पड़े अपने मंत्रिमंडल में बदलाव की तैयारी कर रहे हैं।