रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध गुमला स्थित राज्य के एकमात्र कॉलेज ऑफ फिशरीज साइंस के विद्यार्थियों का बुधवार को देश की जानी-मानी दवा निर्माता कंपनी वीरबैक ने कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया। इसके तहत कंपनी ने कॉलेज के दूसरे बैच के चौथे वर्ष के विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता आयोजित की। इसमें चौथे वर्ष के सभी 24 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया। फिर कंपनी की फिशरीज से सबंधित दवाओं की मार्केटिंग के लिए आयोजित इंटरव्यू में बैच के 10 छात्रों ने हिस्सा लिया।
कॉलेज में दोनों कार्यक्रमों का संचालन डॉ गुलशन कुमार और डॉ ज्ञानदीप गुप्ता ने किया। कॉलेज के शिक्षकों ने इसे कॉलेज के लिए सुखद संकेत बताया। छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी।
एसोसिएट डीन डॉ एके सिंह ने बताया कि वीरबैक कंपनी ने दो पदों के लिए इस कैंपस इंटरव्यू का कॉलेज के गुमला परिसर में आयोजन किया। कैंपस इंटरव्यू एवं क्विज प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों की घोषणा कुछ दिनों बाद कंपनी करेगी।
क्विज प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थी जोनल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जोनल प्रतियोगिता में सफल होने पर विद्यार्थी राष्ट्रीय क्विज प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।