आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने ट्रक ऑनरों की हड़ताल खत्म कराने की पहल की। उनकी मध्यस्थ्ता में 3 फरवरी को हिंडाल्को प्रबंधन और लोहरदगा-गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन की बैठक हुई। इसमें उपायुक्त ने कहा कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर भरोसा करें। इस अनिश्चितकालीन आंदोलन को समाप्त करें। दोनों पक्ष वर्ष 2021-23 के लिए होनेवाले समझौते के लिए 10 मार्च तक बिंदुवार शर्तें तैयार कर लें।
उपायुक्त ने कहा कि ट्रक एसोसिएशन अपनी मांगों को नये समझौते के लिए होनेवाले बैठक में रखें। वहीं वर्ष 2019-21 के करार में शेष माह के लिए हिंडाल्को प्रबंधन, ट्रक एसोसिएशन की शर्तों के अनुसार मौजूदा ट्रिप की संख्या को बढ़ाये। साथ ही, वर्ष 2021-23 के समझौते में ट्रक मालिकों को मिलने वाले भाड़ा में भी न्याय करें।
हिंडाल्को प्रबंधन सभी ट्रक मालिकों के साथ बराबर का बर्ताव करें। अन्य राज्यों की ट्रकों का इस्तेमाल बॉक्साइड ढुलाई में नहीं किया जाय। समझौते के अनुसार ही ट्रकों का इस्तेमाल किया जाय।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने कहा कि ट्रक एसोसिएशन अपनी मांगों को अगले समझौते के लिए होनेवाली बैठक में रखें। वर्तमान आंदोलन में माईक व साउंड सिस्टम का प्रयोग किया जा रहा है, उसे तत्काल हटा दें।
बैठक में लोहरदगा-गुमला ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष कंवलजीत सिंह, उपाध्यक्ष विनोद सिंह, अभय सिंह, मो रहमत अंसारी, मो इम्तियाज आलम, झारखंड ट्रक एसोसिएशन बिमरला की ओर से शशिकांत दास, हिंडाल्को प्रबंधन की ओर से प्रकाश साहू, अमिताभ चक्रवर्ती, राकेश शर्मा और अभिषेक सिंह उपस्थित थे।