14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजी गई अभिनेत्री केतकी चितले, शरद पावर के खिलाफ शेयर की थी पोस्ट

देश मनोरंजन मुंबई
Spread the love

महाराष्ट्र। मराठी अभिनेत्री केतकी चितले को ठाणे कोर्ट ने अगले 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। केतकी को एनसीपी प्रमुख शरद पवार के खिलाफ फेसबुक पर विवादित पोस्ट शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तारी के बाद रविवार को उन्हे 18 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। मराठी धारावाहिकों में अभिनय करने वाली चितले ने अपने फेसबुक पेज पर एडवोकेट नितिन भावे की एक मराठी कविता पोस्ट की थी। आरोप है कि इस कविता में पवार के स्वास्थ्य और उनके आचरण पर व्यक्तिगत हमले किए गए थे।