नई दिल्ली। नेपाल में भारत के राजदूत रहे विनय मोहन क्वात्रा ने देश के नए विदेश सचिव का पदभार संभाल लिया है। साल 1988 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी क्वात्रा ने हर्षवर्धन श्रृंगला की जगह ली है। श्रृंगला शनिवार को रिटायर हुए। क्वात्रा को पड़ोसी मुल्क के अलावा अमेरिका, चीन और यूरोप के साथ संबंधों का विशेषज्ञ माना जाता है।
क्वात्रा साल 2020 में हुई नेपाल में तैनाती से पहले अगस्त 2017 से फरवरी 2020 के बीच फ्रांस में राजदूत रहे। वहीं, क्वात्रा की जगह अब नेपाल में नवीन श्रीवास्तव भारत के राजदूत होंगे। नवीन श्रीवास्तव वर्तमान में विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में पूर्वी एशिया डेस्क संभाल रहे हैं।