उत्तर प्रदेश। यूपी के सीतापुर जेल में बंद आजम खान को अपनी जमानत याचिका पर फैसले के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। शत्रु सम्पत्ति मामले में आजम खान के खिलाफ सुनवाई पूरी हो चुकी है। इसी मामले में यूपी सरकार ने कुछ और तथ्य पेश करने के लिए अर्जी देकर मोहलत मांगी थी।
कोर्ट ने इस पर सुनवाई के लिए 4 मई की तारीख तय की थी। राज्य सरकार की ओर से इस पर हलफनामा दाखिल किया जाना है। राज्य सरकार द्वारा इस मामले में पेश किए नए तथ्यों की वजह से आजम खान को जमानत के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। इसके पहले आजम खान के वकील ने सर्वोच्च अदालत में आजम खान की जमानत पर जल्द फैसले की अर्जी दी थी। जिस पर दो मई को सुनवाई नहीं हो सकी थी।
आजम खान के खिलाफ कुल 72 मामले दर्ज हैं। इनमें से 71 मामलों में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है। सिर्फ शत्रु सम्पत्ति मामले में उन्हें जमानत नहीं मिली थी।