पेट्रोल और डीजल की कीमत में होगी जबरदस्‍त गिरावट, वित्त मंत्री ने की ये घोषणा

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्‍ली। पेट्रोल और डीजल की कीमत में आने वाले दिनों में जबरदस्‍त गिरावट होगी। प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना के लाभार्थियों को प्रति गैस सिलेंडर सब्‍सिडी भी दी जाएगी। यह जानकारी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर कम कर रहे हैं। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी।

केद्रीय मंत्री ने कहा कि हम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देंगे। इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी।