बिहार के 43 हजार शिक्षकों की सैलरी का रास्ता साफ, 10 दिनों में अपलोड होंगे प्रमाण पत्र

देश बिहार
Spread the love

पटना। बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह की अध्यक्षता में वर्चुअल मीटिंग हुई। इसमें सभी डीइओ को आदेश दिया गया कि छठे चरण में चयनित सभी 43 हजार से अधिक शिक्षकों के सभी तरह के शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र एनआइसी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएं।

इस दौरान मुख्यालय पर मौजूद विभिन्न् विशेषज्ञों ने सभी डीइओ व अन्य पदाधिकारियों को प्रेजेंटेशन के जरिए उसका तरीका भी समझाया। अपर मुख्य सचिव ने हिदायत दी कि प्रमाण पत्र अपलोड करने की पूरी कवायद 10 दिनों में पूरी हो जानी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने नव नियुक्त शिक्षकों के वेतन के संदर्भ में जरूरी हिदायत दी।

पटना सहित कुछ जिलों में तो शिक्षकों का खाता भी खोलना शुरू कर दिया गया है. बताया गया कि बहुत जल्द वेतन भुगतान की कवायद शुरू कर दी जाएगी। इस मीटिंग में 150 करोड़ से अधिक के लंबित डीसी बिलों को ट्रेजरी में जमा करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के भुगतान 26 मई तक करने का निर्देश दिया गया। यह तिथि पूर्व निर्धारित है।