श्रमिकों की कर्मठता और मेहनत ही राष्ट्र की समृद्धि का आधार है : सीएमडी

झारखंड
Spread the love

रांची। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर श्रमिक दिवस मनाया। यह समारोह सीसीएल मुख्यालय सहित सहित सभी खनन क्षेत्रों में आयोजित किया गया था। श्रमिक संघ के प्रतिनिधियों सहित महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

सीसीएल के सीएमडी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने कंपनी मुख्यालय में स्थित शहीद स्मारक में शहीद कोयला योद्धाओं को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सीएमडी ने कहा कि अपने अथक परिश्रम से भारत की तरक्की का इतिहास लिखने वाले और राष्ट्र निर्माण में जुटे देश के सभी श्रमिकों श्रम दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

सीएमडी ने कहा कि श्रमिकों की कर्मठता और मेहनत ही राष्ट्र की समृद्धि का आधार है। उन्‍होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान सीसीएल में कार्यरत योद्धाओं ने राष्ट्र की ऊर्जा आवश्यकता को पूरा करने के लिए दिन-रात कार्य किया।

1 मई को दुनिया भर के श्रमिक और मजदूरों को समर्पित अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस या अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस है। यह दिन मजदूरों के लिए मनाया जाता है। उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित करता है। 

सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद, निदेशक खान सुरक्षा (रांची क्षेत्र) आफताब अहमद, नामित निदेशक (तकनीकी/संचालन) आरबी प्रसाद सहित अन्य कर्मी ने भाग लिया। समारोह में विभिन्न ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।