शांति समिति की बैठक में बोले डीसी, ईद में गलती करने वालों पर रहेगी निगाहें

झारखंड
Spread the love

  • रमजान माह में अच्छा काम करने से 70 गुना मिलता है लाभ

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। उपायुक्त डॉ बाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में ईद-2022 को लेकर 1 मई को जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में हुई। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि त्योहार खुशी से एक-दूसरे के साथ रहने के लिए बना है। रमजान माह में अच्छा कार्य करते हैं तो उसका 70 गुना लाभ मिलता है। जिला प्रशासन जिले में युवाओं को सद्भावना मंच के जरिये एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहा है, जहां एक साथ युवा कोचिंग के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। अनुभवी अधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। किसी को खेल में रुचि हो तो अपने पसंदीदा स्पोर्ट्स का चुनाव कर उसे निखार सकते हैं। युवाओं से अपील है कि जिला प्रशासन की इस पहल से जुड़ें।

युवा अपने भविष्‍य पर प्रश्‍नचिन्‍ह नहीं लगाएं

उपायुक्त ने कहा कि युवा अपनी गलती के कारण अपने भविष्य पर प्रश्नचिन्ह नहीं लगाएं। दो मिनट की गलती से भविष्य पर प्रश्नचिन्ह नहीं लगाएं। बच्चे धैर्य व संयम का गुण अपने अभिभावक से ही सीखते हैं। आप समाज के युवाओं को धैर्य व संयम सिखाएं। उपायुक्त ने कहा कि सब लोग मिलते-जुलते नहीं तो त्योहार अधूरा रह जाता है। ईद को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। किसी प्रकार की गलत करने वालों पर निगाहें रहेगी।

युवा गलती करते हैं तो गणमान्‍य लोग समझाएं

पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार ने कहा कि परस्पर सहयोग से ही सौहार्द व खुशहाली संभव होगा। युवा सही रास्ते पर चलें, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा युवा सद्भावना मंच के जरिये उनको जोड़ा जा रहा है। युवा इसके जरिये पढ़ाई, रोजगार, खेल आदि के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। आप भी युवाओं को इस मंच के जरिये आगे लाएं। कोई युवा अगर गलती करते हैं तो गणमान्य लोग उन्हें समझाएं। ज्ञानवर्धक वीडियो दिखाएं।

बैठक में अधिकारी सहित ये लोग मौजूद

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, एसडीपीओ बीएन सिंह, सभी कार्यपालक दंडाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी, विभिन्न समुदायों व सामाजिक संगठन के अध्यक्ष, सचिव, प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।