टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट को मिला लाइटहाउस अवार्ड

देश बिज़नेस मुंबई
Spread the love

मुंबई। टाटा स्टील के जमशेदपुर स्टील प्लांट को वर्ल्ड इकनोमिक फोरम के उन्नत चौथे औद्योगिक क्रांति लाइटहाउस के रूप में मान्यता दी गई है। इस नयी उपलब्धि के साथ, टाटा स्टील ग्लोबल लाइटहाउस नेटवर्क में तीन विनिर्माण स्थलों के साथ कुछ उद्यमों में से एक है, जिसमें कलिंगानगर प्लांट (भारत) और आईमुदीन (नीदरलैंड) अन्य दो साइट हैं।

मैकिन्से एंड कंपनी के सीनियर पार्टनर एन्नो डी बोअर और फ्रांसिस्को बेट्टी, हेड, शेपिंग द फ्यूचर ऑफ एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग एंड वैल्यू चेन द्वारा दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के ग्लोबल लाइटहाउस नेटवर्क डिनर में टाटा स्टील के सीईओ एवं एमडी टीवी नरेंद्रन को यह पुरस्कार प्रदान किया गया।

इस अवसर पर टीवी नरेंद्रन ने कहा, ‘टाटा स्टील में हम सभी के लिए यह गर्व का क्षण है कि जमशेदपुर प्लांट यूरोप में हमारे आईमुदीन प्लांट और ओडिशा में कलिंगानगर प्लांट के साथ वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के प्रतिष्ठित लाइटहाउस नेटवर्क में शामिल हो गया है। यह सम्मान कंपनी के अत्याधुनिक उपकरणों में निवेश की प्रभावशीलता और वित्तीय और परिचालन प्रभाव को बढ़ाने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी और विश्लेषण के उपयोग में नेतृत्व का प्रमाण है, जिससे टाटा स्टील के संयंत्र विश्व स्तर पर सबसे उन्नत इस्पात संयंत्रों में शामिल हो गए हैं।‘

ग्लोबल लाइटहाउस नेटवर्क उत्पादन स्थलों और अन्य सुविधाओं का एक समुदाय है, जो चौथी औद्योगिक क्रांति (4IR) की अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाने और एकीकरण में वैश्विक लीडर हैं। लाइटहाउस 4IR तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, 3डी प्रिंटिंग और बिग डेटा एनालिटिक्स को लागू करते हैं, ताकि बड़े पैमाने पर दक्षता और प्रतिस्पर्धा को बढ़ाया जा सके, बिजनेस मॉडल का रूपांतरण और आर्थिक विकास को गति दी जा सके। साथ ही कार्यबल को बढ़ाया जा सके, पर्यावरण की रक्षा की जा सके और  सभी भौगोलिक क्षेत्रों तथा उद्योगों में सभी प्रकार के निर्माताओं के लिए  सीखने के निरंतरता में योगदान दिया जा सके।