पीएम की सुरक्षा के विवाद के बीच पंजाब के डीजीपी बनें वीरेश कुमार भावरा

अन्य राज्य देश
Spread the love

पंजाब। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा काफिला में चूक के विवाद के बीच पंजाब सरकार ने डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्‍याय को बदल दिया है। उनकी जगह वीरेश कुमार भावरा को नया डीजीपी बनाया गया है। वीरेश कुमार भावरा ने पंजाब के डीजीपी का पदभार संभाल लिया।

यूपीएससी से प्राप्त पैनल के विचार के आधार पर वीरेश कुमार भावरा को नया डीजीपी नियुक्त किया गया है। भावरा 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

पंजाब सरकार ने यूपीएससी को चार जनवरी को ही स्थाई डीजीपी की नियुक्ति के लिए तीन अफसरों का पैनल भेज दिया गया था। पैनल में 1987 बैच के अधिकारी दिनकर गुप्ता और वीके भावरा और 1988 बैच के प्रोबध कुमार के नाम शामिल थे।