निलंबित आईएएस पूजा सिंघल फिर पांच दिनों के रिमांड पर, सीए सुमन को भेजा गया जेल

झारखंड
Spread the love

रांची। अभी-अभी खबर आ रही है कि भ्रष्टाचार के आरोप में झारखंड की निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल ईडी के पांच दिन के रिमांड पर रहेगी। ईडी को पांच दिन का और रिमांड मिला है। वहीं सीए सुमन को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

9 दिन ईडी के रिमांड पर रहने के बाद कोर्ट ने जेल भेज दिया। रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार को ईडी के विशेष कोर्ट में पेश किया गया था। पूजा सिंघल की ओर से हाइकोर्ट के अधिवक्ता विश्वजीत घोष, सुमन सिंह की ओर से शंभू प्रसाद अग्रवाल ने बहस की।

वहीं ईडी की तरफ से बीएमपी सिंह ने अपना पक्ष रखा। ईडी की तरफ से बताया गया कि मामले को लेकर कई लोगों से पूछताछ बाकी है। छापेमारी में कई अहम दस्तावेज मिले हैं। ऐसे में पूछताछ के लिये समय दिया जाना चाहिये। कोर्ट ने स्वीकार करते हुये रिमांड अवधि बढ़ा दी।