बीच रास्ते में बंद हुआ एयर इंडिया की फ्लाइट का इंजन, फिर…

देश मुंबई
Spread the love

मुंबई। एयर इंडिया की फ्लाइट उड़ान भरने के सिर्फ 27 मिनट बाद मुंबई हवाईअड्डे पर ‍वापस लौट आई क्योंकि तकनीकी खराबी के कारण इसका एक इंजन बीच हवा में ही बंद हो गया था। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इस बारे में बताया कि तकनीकी खराबी के कारण दूसरे विमान से यात्रियों को बंगलूरु के लिए रवाना किया गया।

खबर के मुताबिक, एविएशन रेगुलेटर इस मामले में इस घटना की जांच कर रहा है। एयर इंडिया के ए320नियो विमानों में ‘सीएफएम’ के लीप इंजन लगे होते हैं। सुबह नौ बजकर 43 मिनट पर पायलट को छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट के उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एक इंजन में गड़बड़ी की चेतावनी मिली।

इंजन बंद होने के बाद सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर विमान को वापस मुंबई एयरपोर्ट पर उतारा गया और थोड़ी देर बाद यात्रियों को दूसरे विमान से बंगलूरु के लिए रवाना किया गया।