हॉली चाइल्ड स्‍कूल में समर कैंप का समापन, बच्‍चों ने किया कौशल का प्रदर्शन

झारखंड
Spread the love

रांची। हॉली चाइल्ड पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 16 मई से चल रहे समर कैंप का समापन 25 मई को हो गया। मौके पर कक्षा 4 से कक्षा 8 तक के बच्‍चों ने समर कैंप में सिखाए गए विभि‍न्न कौशल का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का प्रारंभ बच्चों ने ‘हो शुभारंभ, हे शुभारंभ, मंगल बेला..’ के मनमोहक नृत्य से किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रार्चाया श्रीमती आरती दयाल ने कहा कि विभिन्न कौशलों का विकास बच्चों को ऊर्जावान बनाता है। उसके आत्मविश्वास को बढ़ाता है।

इस अवसर पर बच्चों ने समर कैंप के दौरान सिखे गए योग-कर्राटे, वॉटर एंथम, मैथ्स मैजिक, इंग्लिश फ्लूऐंशी गेम्स आदि का प्रदर्शन किया। इंग्लिश फ्लूएंशी गेम्स के अंतर्गत ‘एडवर्स एफेक्ट ऑफ स्मार्ट फोन’ विषय पर प्रस्तुत स्किट एवं योगा के विभिन्न आसनों में सूर्य नमस्कार, धनुरासन, चक्रासन, गोमुखासन एवं कर्राटे के विभिन्न ट्रिक्स सभी के आकर्षण के केंद्र रहे।

इस अवसर पर विद्यालय के उप-प्राचार्य श्याम किशोर मेहता एवं विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।