रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के अंधीन संचालित रांची कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने कॉलेज में तालाबंदी की। धरना दिया और प्रदर्शन किया। इसके खिलाफ कॉलेज के कर्मचारियों ने डीन को लिखित शिकायत की। छात्र कर्मचारियों को दोषी बताकर उनपर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
कर्मचारियों ने शिकायत में कहा है कि 11 मई, 2022 को सहायक कुलसचिव कार्यालय में छात्रों के द्वारा अगम लाल महतो एवं अन्य कर्मचारियों के साथ किए गए गाली-गलौज एवं मारपीट के बाद महतो एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा कुलपति को छात्रों की लिखित शिकायत की गयी थी। करीब 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई कारवाई नहीं की गयी, जो काफी खेद का विषय है। छात्रों द्वारा आज यानी 12 मई, 2022 प्रशासन को अपने हाथ में लेकर कृषि संकाय में निजी ताला लगाकर तालाबंदी कर धरना एवं प्रदर्शन कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई जा रही है।
कर्मचारियों ने लिखा है कि मौके पर आपके साथ विश्वविद्यालय के अन्य वरीय अधिष्ठाता, निदेशक विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापकों के द्वारा छात्रों को समझाया बुझाया भी गया, जो निरर्थक रहा। छात्रों को उदंडता और व्यवहार अमर्यादित ढंग से चलता रहा। विदित हो कि अभी राज्य में जिला प्रशासन के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आधार संहिता लागू है, इसके बावजूद भी छात्र बिना सूचना के बार-बार तालाबंदी एवं विश्वविद्यालय मुख्यालय में गेट जाम कर सरकारी कार्य में बाधा डाल रहे हैं।
विश्वविद्यालय के अनेक शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी में भी जिला प्रशासन द्वारा आवंटित किया गया है, ऐसे में अगर निर्वाचन आयोग द्वारा कोई भी पत्र आता है तो उस डाक / पत्र को कौन प्राप्त करेगा। कौन बांटेगा और कौन लेगा, जो चुनाव कार्य में बाधित होगी। इसकी सारी जवाबदेही किसकी होगी। कर्मचारियों ने अविलम्ब इस संबंध में ठोस कारवाई करने की मांग की है, ताकि छात्रों के बीच अनुशासन एवं कर्मचारियों के बीच भयमुक्त माहौल बन सके और कार्य निर्बाध रूप से चल सके।