रांची। इटकी रोड स्थित हॉली चाइल्ड पब्लिक स्कूल में 11 मई को विद्यार्थी परिषद् का गठन किया गया। शपथ ग्रहण समारोह हुआ। विद्यार्थी परिषद् के सदस्यों का चयन लोकतांत्रिक परंपरा के अनुसार विद्यार्थियों के मतदान से हुआ।
समारोह में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती आरती दयाल ने हेड ब्वॉय अभिषेक कुमार, हेड गर्ल अंकिता मिंज, डिप्टी हेड गर्ल सुप्रिया रंजन एवं डिप्टी हेड ब्यॉय ज्योतिष कुमार को सैश एवं बैज प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विभिन्न हाउस के हाउस कैप्टन एवं डिप्टी हाउस कैप्टन को भी सैश, बैज एवं हाउस फ्लैग प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद् के सदस्यों ने पूरी लगन, निष्ठा, ईमानदारी एवं पारदर्शिता पूर्वक कार्य करने की शपथ ली। प्राचार्या ने विद्यार्थी परिषद् के सदस्यों को बधाई दी। कहा कि उनका कार्य अत्यधिक जिम्मेवारी भरा है। अपेक्षा है कि वे अपने कार्य को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ पूरा करेंगे। विद्यालय के अनुशासनात्मक वातावरण को बनाए रखने में अपनी अहम् भूमिका निभाएंगे।
इस मौके पर विद्यालय के उप प्राचार्य श्याम किशोर मेहता ने भी विद्यार्थी परिषद् के सदस्यों को बधाई दी। कहा कि इस प्रकार की जिम्मेवारी से विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक मूल्यों का विकास होता एवं देश के जिम्मेवार नागरिक बनने में सहायता मिलती है।
विद्यार्थी परिषद् के सदस्य
1. हेड ब्यॉय : अभिषेक कुमार
हेड गर्ल : अंकिता मिंज
2. डिप्टी हेड ब्वॉय : ज्योतिष कुमार
डिप्टी हेड गर्ल : सुप्रिया रंजन
3. हाउस कैप्टन :
इंदिरा हाउस : एंजेल एक्का, स्नेहा सृष्टि केरकेट्टा
गांधी हाउस : अनीष गोप, वैभवी कुमारी
टैगोर हाउस : अभिनव कुमार, तनुजा प्रिया गिध
टेरेसा हाउस : अंकित खलखो, रितिका कुमारी