पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से आयी है, जहां एक थानेदार के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम शुक्रवार की सुबह से छापेमारी कर रही है। बालू के अवैध खनन के खेल में शामिल बिहटा के थानाध्यक्ष रह चुके अवधेश कुमार झा के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी जारी है।
बिहटा के थानेदार रहे अवधेश कुमार झा के पाटलिपुत्र स्थित कुर्जी बालूपर में किराये के मकान के साथ-साथ मुजफ्फरपुर के सकरा स्थित पैतृक आवास पर सुबह से छापेमारी जारी है। आर्थिक अपराध इकाई ने अपनी जांच में अवधेश कुमार झा को आय से अधिक संपत्ति के मामले में संलिप्त पाया था। आर्थिक अपराध इकाई की तरफ से अवधेश कुमार झा के खिलाफ केस दर्ज कर छापेमारी की गई है।
यहां बता दें कि बिहार में बालू के अवैध खनन को लेकर आर्थिक अपराध इकाई ने एक डिटेल जांच कराई थी। इसमें कई बड़े अधिकारियों के साथ-साथ थानेदारों की संलिप्तता सामने आई थी। इस मामले में 2 जिलों के एसपी समेत कई डीएसपी और थानेदार पर शिकंजा कसा गया है। अब इसी मामले में बिहटा के तत्कालीन थानाध्यक्ष रहे अवधेश कुमार झा पर भी नकेल कसी गई है।