सहरसा जेल अधीक्षक के आवास पर निगरानी की छापेमारी, दर्जनों प्लॉट में इन्वेस्टमेंट के कागजात व 10 लाख कैश बरामद

देश बिहार
Spread the love

सहरसा। पटना से आयी निगरानी की स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने आज बिहार के सहरसा जेल अधीक्षक सुरेश चौधरी के ठिकानों पर छापेमारी की। निगरानी विभाग के इंस्पेक्टर विपिन बिहारी नेलंतं बताया कि सहरसा जेल के अधीक्षक सुरेश चौधरी पर आय से अधिक तकरीबन 1करोड़ 59 लाख संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।

तकरीबन तीन घंटे की चली छापेमारी में जेल अधीक्षक सुरेश चौधरी के सहरसा आवासीय परिसर से विजिलेंस की टीम को दर्जनों प्लाट में इन्वेस्टमेंट करने के कागजात मिले हैं। वहीं लगभग 10 लाख कैश बरामद होने की बात कही। विजलेंस की दो अलग-अलग टीम उनकी आय और संपत्तियों की जांच कर रही है। फिलहाल निगरानी विभाग की छापेमारी जारी है।