7 सालों बाद बड़े पर्दे पर साथ नज़र आएंगे शाहरुख खान और काजोल

देश मुंबई
Spread the love

मुंबई। शाहरुख खान और काजोल की ऑनस्क्रीन जोड़ी बॉलीवुड की सबसे फेवरेट जोड़ियों में से एक है. हालांकि, इस जोड़ी को सिल्वर स्क्रीन पर देखे हुए कई साल बीत चुके हैं. दोनों कलाकार को 7 साल पहले ‘दिलवाले’ (2015) में साथ देखा गया था.

इस बीच खबर है कि शाहरुख-काजोल की ये ऑल-टाइम फेवरेट जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. ये का काम कोई और नहीं, करण जौहर ही करने वाले हैं. करण की अगली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में शाहरुख और काजोल एक छोटी सी भूमिका में साथ नजर आ सकते हैं. फिल्म में दोनों का कोई स्पेशल गाना या कोई खास सीन हो सकता है.

दोनों जल्द मुंबई में ही फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग करेंगे. यह फिल्म फरवरी 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. बता दें, इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी हैं.