CG : हर घर तिरंगा को लेकर बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक उत्साह

अन्य राज्य देश
Spread the love

  • जागरुकता रैली निकालकर ग्रामवासियों को किया प्रोत्‍साहित

हेमंत वर्मा

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)। हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बच्‍चे से लेकर बुजुर्ग तक उत्‍साहित हैं। इस अभियान को लेकर कलेक्‍टर के निर्देश पर राजनांदगांव तहसील के ग्राम बोरी में एसडीएम अरुण वर्मा के नेतृत्व में रैली निकाली गई। इसमें तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, विकासखंड शिक्षा अधिकारी वाय साहू, सहायक विकास विस्तार अधिकारी मनीष, प्राचार्य, सरपंच श्रीमती हेमपुष्पा देवांगन सहित हायर सेकंडरी स्कूल की छात्राएं शामिल थी।

रैली के माध्‍यम से हर घर तिरंगा अभि‍यान को लेकर ग्रामवासियों को जागरूक किया गया। ग्राम में रैली आयोजन करने से ग्रामवासियों द्वारा घर घर तिरंगा लगाने/फहराने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आश्वस्त किया गया।

कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत भवन बोरी में महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए तिरंगे का वितरण कार्य प्रारंभ किया गया। ग्राम में रैली से लोगों में उत्साह देखते ही बना। सबसे पहले एसडीएम अरूण वर्मा, तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, पटवारी सुश्री सोनल ने सशुल्क झंडा महिला समूह से खरीदा।

इसके बाद ग्राम के बुजुर्ग गणेश राम साहू झंडा लेने पंहुचा। उसके बाद यह सिलसिला शुरू हो गया। बच्चे, नौजवान, बुजुर्ग सभी ने बड़े उत्साह से झंडे की मांग की। मांग के अनुरूप महिला समूह के सदस्यों ने सशुल्क झंडा का वितरण किया। एसडीएम अरूण वर्मा ने ग्रामवासियों को तिरंगे के संबंध शासन के नवीन आदेश से भी अवगत कराया।