गोस्सनर कॉलेज के मास कॉम में हुई विद्यार्थियों की बनाई फिल्मों की स्क्रीनिंग

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची स्थित गोस्सनर कॉलेज के मास कॉम विभाग में विद्यार्थियों की बनाई गई शॉर्ट फिल्मों की स्क्रीनिंग 20 मई को हुई। इस क्रम में ‘दरार’ की स्क्रीनिंग की गई। इसे सेम 2 के विद्यार्थियों ने बनाई थी। इसमें एक स्टूडेंट्स के जीवन को दिखाया गया है। यह बताने की कोशिश की गई है कि हम जो सोचते हैं, जरूरी नहीं कि‍ वह सच ही हो। निर्देशक 2 के विशाल टोपनो थे। एडिटिंग जोसुवा कुजूर एवं विनय एक्का ने किया।

श्रुति के निर्देशन में सेम 6 ने ‘द बेगर’ शॉर्ट फिल्म का निर्माण किया। यह एक लेखक के जीवन पर आधारित हैं। फिल्म की एडिटिंग सत्यदीप हंसदा ने की। सेम 4 के देव हेंब्रम द्वारा निर्देशित ‘टाका कामी’ और सेम 6 द्वारा बनाई गई ‘रेनबो’ की भी स्क्रीनिग हुई।

स्क्रीनिंग की शुरुआत करते हुए प्रो महिमा गोल्डेन ने विद्यार्थियों को टीम वर्क, डेडलाइन, मैनेजमेंट आदि के बारे बताया। पूर्ववर्ती स्टूडेंट्स द्वारा बनाई गई फिल्मों के बारे में भी जानकारी दी। फैकल्टी अनुज कुमार ने स्क्रीनिंग की गई फिल्मों की तकनीकी पहलुओं के बारे बताया। लाइट्स, स्टोरी, एंडिंग, कैमरा मूवमेंट आदि विषयों की चर्चा की।

फैकल्टी तेज मुंडू ने फिल्मों में साउंड के बेहतर इस्‍तेमाल के बारे में बताया। फिल्मों की कहानी और सीन के अनुसार साउंड के इस्तेमाल से संबंधित बातें भी बताई।

स्क्रीनिंग की गई शॉर्ट फिल्मों पर उपस्थित विद्यार्थियों ने अपने विचार भी प्रकट किये। उन्होंने फिल्मों के अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा भी की। धन्यवाद और अगले प्रोजेक्ट की जानकारी फैकल्टी अनुज कुमार द्वारा दी गई।