‘बिंदिया लीलार के’ का रोमांटिंग सांग आउट, पवन सिंह और गरिमा ने ढाया कहर, देखें वीडियो

मनोरंजन
Spread the love

मुंबई। भोजपुरी फिल्‍म ‘बिंदिया लीलार के’ का रोमांटिंग सांग आउट हो गया है। इसमें अभिनेता पवन सिंह और अभिनेत्री गरिमा परमार कहर ढाह रहे हैं।

इस गाने में दोनों की केमिस्‍ट्री देखते बन रही है। इस गाने को खुद पवन सिंह ने गाया है। सांग आउट होने के कुछ ही घंटों में 50 से अधिक लोग इसे देख चुके हैं।

इस गाने के वीडियो को पवन सिंह ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट से भी साझा किया है।