सरयू राय ने पशुपालन घोटाले की इसकी तुलना, कहा : सपने में जेल गेट दिख रहा

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। निलंबित आईएएस पूजा सिंघल और उनके करीबि‍यों पर ईडी की कार्रवाई के बाद झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय भी कई मामले उठा रहे हैं। वे लगातार कुछ मामलों को उठाकर उसपर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस बार उन्‍होंने पिछली सरकार के एक काम की तुलना पशुपालन घोटाले से की। कहा कि अभियुक्‍त को सपने में जेल गेट दिख रहा है।

सरयू राय ने एक ट्व‍िट कर लिखा, ‘पशुपालन घोटाला में हरियाणा से राँची स्कूटर/टेम्पो पर गाय/साढ आए थे. मैंने उद्भेदन किया. दर्जनों लोग सजा भुगत रहे हैं. टॉफ़ी/टी-शर्ट घोटाला में लुधियाना से राँची टेम्पो पर ₹5 करोड़ की टी-शर्ट आई है. अभियुक्त को सपने में जेल गेट दिख रहा है. लगुए-भगुए सोशल मीडिया पर गलथेथरई कर रहे हैं.’

राय ने आगे लिखा, ‘जिस व्यवसायी ने झारखंड स्थापना दिवस-15 नवम्बर 2016-पर प्रभात फेरी के बाद स्कूली विद्यार्थियों को देने हेतु टॉफ़ी का पैकेट राज्य के सभी स्कूलों तक पहुँचाना दिखाकर पैसे ले लिया उसके व्यवसायिक काग़ज़ात जाँचने से पता चला कि 2016 में उसने न टॉफ़ी ख़रीदा, न टॉफ़ी बेचा. पर भुगतान ले लिया.’

पूर्व मंत्री ने यह भी लिखा, ‘झारखंड स्थापना दिवस-2016 पर 15 नवंबर को टी-शर्ट पहनकर राज्य के स्कूली विद्यार्थियों को प्रभात फेरी करनी थी. लुधियाना से टेम्पो पर टी-शर्ट की खेप चली 16 और 17 नवम्बर को. भाईयों ने 12, 13, 14 नवम्बर को राँची में टी-शर्ट प्राप्त कर पूरे राज्य में वितरण दिखा दिया, बिल का भुगतान कर दिया.’