बॉडी बिल्डर बनाने का झांसा देकर रेप, पूर्व मिस्टर यूनिवर्स गिरफ्तार : जानिए पूरा मामला

अन्य राज्य अपराध देश
Spread the love

बंगलुरु। बंगलूरु में बॉडी बिल्डर बनने की ख्वाहिश रखने वाली 23 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने और उसे धोखा देने के आरोप में एक बॉडी बिल्डर को गिरफ्तार किया गया है। खबर के मुताबिक, गोविंदपुरा मेन रोड के रहने वाले 34 वर्षीय सैयद सिद्दीकी पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप था। उसके खिलाफ केजी हल्ली थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था।

बॉडीबिल्डिंग में मिस्टर यूनिवर्स का खिताब जीतने वाले सिद्दीकी को 28 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। इस मामले में उनकी पत्नी ने गोविंदपुरा थाने में महिला और एक दंपति को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए काउंटर कंप्लेन दर्ज करवाई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह सिद्दीकी को सोशल मीडिया के जरिए जानती थी। बॉडी बिल्डर की तस्वीरें और वीडियो देखकर वह काफी प्रभावित हुईं। उसने बॉडीबिल्डर और फिटनेस ट्रेनर बनने की इच्छा व्यक्त की और उसे ट्रेन करने के लिए कहा।

वह 15 फरवरी को बंगलूरु आई थी और पेइंग गेस्ट के तौर पर रह रही थी। उसके मुताबिक, दो दिन की ट्रेनिंग के बाद सिद्दीकी ने उन्हें बॉडीबिल्डिंग के लिए स्टेरॉयड लेने को कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। 19 फरवरी को सिद्दीकी ने उससे निजी तौर पर मुलाकात की, उसे शामक पीने के लिए राजी किया। उसने उससे शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। लेकिन, बाद में वह अपनी बात से मुकर गया, उसने पुलिस को बताया।

तब सिद्दीकी की पत्नी ने पीड़िता और जिम मैनेजर मोहम्मद सलीम और उनकी पत्नी और पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया। सिद्दीकी की पत्नी के मुताबिक, दंपति ने सिद्दीकी और महिला के अंतरंग होने का वीडियो दिखाया और 20 लाख रुपये की मांग की। इसके बाद दोबारा दंपति और महिला सिद्दीकी के घर गए और पैसे की मांग की।