कर्नाटक। कर्नाटक में भी लाउडस्पीकर विवाद गहरा गया है। यहां हिंदूवादी संगठन श्री राम सेना के एलान के बाद सोमवार सुबह पांच बजे से लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। श्री राम सेना के कार्यकर्ताओं ने हुबली व मैसूर के हनुमान मंदिर में भजन गाए। इस दौरान लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया।
राम सेना के प्रमुख प्रमोद मुथालिक ने रविवार को एलान किया था कि नौ मई से राज्य के 1000 से अधिक मंदिरों में सुबह पांच बजे से हनुमान चालीसा का बजाई जाएगी। यह एलान मस्जिदों में लाउडस्पीकरों के खिलाफ किया गया था।
रविवार को प्रमोद मुथालिक ने राज्य सरकार पर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था, राज्य सरकार यहां मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर के खिलाफ कार्रवाई करने में नाकाम रही है।