नई दिल्ली। टीवी पत्रकार अमन चोपड़ा को गिरफ्तार करने के लिए नोएडा पहुंची राजस्थान पुलिस ने डेरा जमा लिया है। अमन पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और दो समुदायों के बीच विवाद भड़काने का आरोप है। डूंगरपुर कोतवाली में एफआईआर लिखवाने वाले व्यक्ति ने चोपड़ा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी एक रिपोर्ट के दौरान गलत जानकारी दी और मनगढ़ंत तथ्य बताए।
अलवर जिले के राजगढ़ में एक मंदिर के विध्वंस की खबर दिखाते समय चोपड़ा ने कहा कि राजस्थान सरकार ने यह मंदिर दिल्ली के जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण तोड़ने की प्रतिक्रिया स्वरूप, बदले की भावना से किया है। अमन चोपड़ा के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं।
बूंदी और अलवर में दर्ज शिकायत के मामले में तो राजस्थान हाई कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर स्टे दे दिया है लेकिन डूंगरपुर मामले में राहत नहीं मिली है।