राज ठाकरे ने इस वजह से टाला अयोध्या दौरा, ट्वीट कर कही ये बात

देश मुंबई
Spread the love

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने पिछले दिनों अयोध्या का अपना दौरा टाल दिया था, वे पांच जून को अयोध्या जाने वाले थे। राज ठाकरे के अयोध्या दौरे का यूपी के गोंडा से बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने विरोध जताया था। बीजेपी सांसद ने ठाकरे से पहले उत्तर भारतीयों को अपमानित किए जाने के लिए माफी मांगने को कहा था।

20 मई को राज ठाकरे के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके बताया गया कि उनका अयोध्या दौरा स्थगित किया जा रहा है। इस बीच उनके करीबियों ने जानकारी दी है कि अगले कुछ दिनों में उनक पैर की सर्जरी हो सकती है, इसलिए अयोध्या दौरा रद्द किया गया।

इससे कुछ महीने पहले भी उनके पैर की सर्जरी हुई थी। ठाकरे पिछले साल मार्च में टेनिस खेलते समय गिर पड़े थे। उनके करीबियों का दावा है कि डॉक्टर ने उन्हें बाहर न जाने की सलाह दी है। इस वजह से दौरा रद्द कर दिया गया है।