धनबाद। नॉन सेफ्टी कैटेगरी के 50 प्रतिशत पोस्ट सरेंडर करने के विरोध में 27 मई को पूरे देश में रेल कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। धनबाद में भी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। रेलवे बोर्ड से आदेश को तत्काल वापस लेने की मांग की।
ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान और ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय और महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव के आदेश पर धनबाद रेलवे स्टेशन के सामने ईसीआरकेयू के बैनर तले कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारी रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किए गए नॉन सेफ्टी कैटेगरी में 50 प्रतिशत पोस्ट सरेंडर का विरोध कर रहे हैं।
कर्मचारियों ने कहा कि इसके लागू होने से वर्तमान रेल कर्मचारियों की पदोन्नति पर असर पड़ेगा। रोजगार के अवसर घटेंगे। बेरोजगार की संख्या में भी वृद्धि होगी। कर्मचारियों पर काम का अत्यधिक बोझ पड़ जाएगा। रेल कर्मचारियों ने इस आदेश को अविलंब रद्द करने की मांग की।
प्रदर्शन में टीके साहू, एके दा, चमारी राम, प्रशांत बनर्जी, वीके दुबे, एनके खवास, जेके साव, पिंटू नंदन, आरएन विश्वकर्मा, सोमेन दत्ता, सीएस प्रसाद, एके दास, सुदर्शन कुमार महतो, धुरंधर यादव, ए पुराण, कंचन दास, शिवजी प्रसाद, मंटू सिन्हा, तपन विश्वास,,परशुराम सिंह, प्रमोद कुमार, जय नारायण मंडल, प्रभाकर कुमार, मनोज कुमार तिवारी, संदीप खामरु, कैलाश महतो, चंद्रपाल, मिथिलेश कुमार दास, नीतीश कुमार, सनी श्रीवास्तव, रीतलाल गोप, विकास प्रसाद, अमित कुमार, विकास कुमार, ऋषिकेश, रविंदर कुमार, रविशंकर, रंजीत कुमार, कपिल कुमार, लक्ष्मी रविदास, संजय कुमार मंडल, कुणाल चौबे, महिंद्रर कुमार, अबोधन मरांडी, बिनोद, अमर हारी और विश्वजीत मुखर्जी शामिल थे।