रांची। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की रांची शाखा ने एक युगल जोड़ी संध्या एवं सागर महतो का विवाह कराया। धुर्वा स्थित श्री जगन्नाथपुर मंदिर में वैदिक रीति से शादी की रस्में पूरी की गई।
सम्मेलन की ओर से उपहार के तौर पर दूल्हा दुल्हन का जोड़ा, साड़ियां, सलवार सूट, पैंट शर्ट, चुनरी, सूटकेस, चादर, बैग, शॉल, स्वेटर, दुशाला, कंबल, पर्स, फोल्डिंग कॉट, तकिया, गद्दा, मच्छरदानी, दो कुर्सी, टेबल, घड़ी, छाता, स्टील के बर्तन, श्रृंगार सामग्री, बाल्टी, मग, कैशरोल, जग, कप सेट, चप्पल, थरमस, टॉर्च एवं अन्य आवश्यक सामग्री भेंट किए गए। एक माह का राशन भी सहयोग के तौर पर दिया गया।
सभी ने नव दंपति को आशीर्वाद देते हुए उनके खुशहाल एवं संतुष्ट जीवन के लिए मंगल कामना की।इस मौके पर शाखा की निवर्तमान अध्यक्ष बीना मोदी, रीना सुरेखा, मधु सर्राफ, उर्मिला पाडिया, मंजू मुरारका, रोशनी मुरारका, प्रीति बंका, डॉ उषा नारसरिया एवं श्रुति नारसरिया उपस्थित थीं। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अलका अग्रवाल ने दी।