सांसद का सवाल, खनन पदाधिकारी ने दे दिया इस्तीफा, रांची डीसी इसलिए नहीं हुए निलंबित

झारखंड
Spread the love

रांची। क्‍या खनन पदाधिकारी सत्‍यजीत कुमार ने नौकरी से इस्‍तीफा दे दिया है। क्‍या वे गायब हो गये हैं। क्‍या रांची के उपायुक्‍त छवि रंजन अधिकारी नहीं हैं, वे मुख्‍यमंत्री के परि‍वार के सदस्‍य हैं। ये सारे सवाल भाजपा के गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने अपने ट्व‍िट में ये सवाल उठाये हैं।

डॉ दूबे ने श्रृखलाबद्ध ट्व‍िट में कई सवाल उठाये हैं। उन्‍होंने लिखा है, ‘जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत जी के नाम माइनिंग लीज़ देने वाले खनन पदाधिकारी सत्यजीत कुमार ने नौकरी से इस्तीफ़ा दे दिया है व ग़ायब हो गए हैं? यदि यह सही है तो @dir_ed @JharkhandPolice व @IncomeTaxIndia को खोजबीन करनी चाहिए’

एक अन्‍य ट्व‍िट में उन्‍होंने सवाल किया है, ‘इ विनीत कौन है? बड़ा रसूखदार है दरबार में? ग़ज़बे तिलिस्म है रे भाई’

रांची उपायुक्‍त के बारे में सांसद ने लिखा है, ‘आज माननीय उच्च न्यायालय में हुई बहस के अनुसार छविरंजन उपायुक्त राँची अधिकारी नहीं मुख्यमंत्री के परिवार के सदस्य हैं जिनको काफ़ी व्यक्तिगत जानकारी है? यही कारण है कि कुलकर्णी जी के रिपोर्ट के बाद भी निलंबित नहीं हुए?’