अनिल बेदाग
मुंबई। पारादीप फॉस्फेट्स लिमिटेड 17 मई, 2022 को अपना आईपीओ खोलेगी। ऑफर का प्राइस बैंड 10 रुपये अंकित मूल्य पर 39 रुपये प्रति इक्विटी शेयर से 42 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के बीच तय किया गया है। न्यूनतम 350 इक्विटी शेयर और उसके बाद 350 इक्विटी शेयर के गुणकों में बोली लगाई जा सकती है।
कंपनी का इरादा नए इश्यू से होने वाली शुद्ध आय का उपयोग गोवा संयंत्र के अधिग्रहण के आंशिक-वित्तपोषण; हमारे कुछ उधारों के पुनर्भुगतान/पूर्व भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए करना है।
बिक्री के प्रस्ताव में जुआरीमैरोक फॉस्फेट्स प्राइवेट लिमिटेड के 6,018,493 इक्विटी शेयर और भारत सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय के माध्यम से कार्य करते हुए भारत के राष्ट्रपति द्वारा 112,489,000 इक्विटी शेयर शामिल हैं।
इस ऑफर में पेश किए गए इक्विटी शेयरों को बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड दोनों पर सूचीबद्ध किए जाने का प्रस्ताव है।