सीआईपी की 105वीं वर्षगांठ पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के कांके स्थित केंद्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान की 105वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संस्थान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन 13 मई को किया गया। मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक प्रोफेसर बासुदेव दास एवं प्रथम महिला श्रीमती मानसी दास थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इसके बाद निदेशक द्वारा केक कटिंग सेरिमनी की गई। इस अवसर पर डॉ दास ने संस्थान के इतिहास और विकास के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्रीमती मानसी दास ने कला प्रतियोगिता में विजयी मरीज, और बच्चों को पुरस्कार देकर सम्‍मानित किया। भविष्‍य के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। ग्रुप संगीत, एकल नृत्य तथा कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें संस्थान के छात्र छात्राएं, महिला एवं पुरुष मरीज एवं बच्चा वार्ड के मरीजों ने बढ़ चढ़कर सहभागिता की।

समारोह का संचालन बीडी गौतम के द्वारा किया गया। धन्‍यवाद डॉ सपना कुमारी ने दिया।