अब सिर्फ 45 मिनट में आ जाएगी कोरोना टेस्ट RT-PCR की रिपोर्ट, जानें पूरा मामला?

देश सेहत
Spread the love

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, इस बीच प्रमुख दवा कंपनी सिप्ला ने कोविड-19 आरटी पीसीआर परीक्षण किट पेश की है। कंपनी ने कहा कि इस किट की मदद से सिर्फ 45 मिनट में जांच का परिणाम पाया जा सकता है।

प्रमुख दवा कंपनी सिप्ला ने मंगलवार को कहा कि उसने डायग्नोस्टिक फर्म जेनिसटूमी के साथ साझेदारी में कोविड-19 आरटी पीसीआर परीक्षण किट पेश की है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि कोविड-19 आरटी पीसीआर परीक्षण किट के साथ वह अपने डायग्नोस्टिक उत्पादों का विस्तार कर रही है। किट भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा मान्यता प्राप्त है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में मंगलवार को कोरोना वायरस के 2,288 नए केस सामने आए, जो सोमवार की तुलना में 28.6 फीसदी कम है। सोमवार को भारत में कोरोना वायरस के 3,207 नए केस आए थे। इसके साथ ही कोविड-19 के एक्टिव मामलों में भी कमी आई है और आंकड़ा 19,637 पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 524,103 पहुंच गई है।