निशिकांत दूबे ने बढ़ाया झारखंड का सियासी पारा, कहा- विधानसभा में नहीं बैठ पाएंगे जेएमएम विधायक

झारखंड
Spread the love

रांची। आईएएस पूजा सिंघल पर ईडी की दबिश के बाद से ही भाजपा के गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दूबे झारखंड का सियासी पारा बढ़ा रहे हैं। वह इस मामले में लगातार ट्व‍िट कर रहे हैं। मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन और सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं।

डॉ दूबे ने 15 मई को भी एक ट्व‍िट किया। उन्‍होंने लिखा, ‘राग दरबारी के पात्र चौबे भइया व अमित भैया का आज राँची में प्रवेश हो जाएगा, मैनेज करते करते थकान हो गई, चाईबासा का सबसे बड़ा उद्योगपति केंद्रीय एजेंसी के पूछताछ में मास्टर माइंड के तौर पर नजर आ रहा है, आजतक की गई झारखंड लूट की सच्चाई यही है कि काली कमाई वकील व मैनेज करने में ही ?’

एक और ट्व‍िट करते हुए उन्‍होंने लिखा, ‘अगर सभी नेता का नाम सामने आए तो जेएमएम के एक विधायक विधानसभा में नहीं बैठ पाएंगे।‘

इससे पहले उन्‍होंने 13 मई को एक ट्व‍िट किया था। उसमें उन्‍होंने लिखा था, ‘ED ने अपने रिमांड में सुमन कुमार के बयान के अनुसार यह तो कहा कि कुछ पैसे पूजा सिंघल के हैं, बॉंकी पैसे राजा के तो नहीं जो ज़िला खनन पदाधिकारीयों ने भेजा ? प्रेम भइया लंदन भागने की फ़िराक़ में और चौबे भैया दिल्ली में मैनेज करना है’