पटियाला। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों पटियाला जेल में बंद हैं। उन्होंने जेल की दाल-रोटी खाने से इनकार कर दिया है। दो दिन से भूखे पेट सोने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।
बताया जा रहा है कि सिद्धू को पटियाला के राजेंद्र हॉस्पिटल ले जाया गया है। उनका मेडिकल चेकअप किया हो रहा है। जेल प्रशासन द्वारा मेडिकल बोर्ड का भी गठन कर दिया गया है जो कि सिद्धू का डाइट प्लान तैयार करेगा और उसके मुताबिक उन्हें खाना दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि सिद्धू सिर्फ सलाद खा रहे हैं।
दाल-रोटी खाने से उन्होंने साफ इनकार कर दिया है। बता दें कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को 1988 के रोडरेज मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 1 साल की सजा सुनाई है। सिद्धू ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक शख्स की पिटाई की थी, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।