ज्ञानवापी केस : सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई एक और याचिका, की गई ये मांग

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में एक और याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई है। अश्विनी उपाध्याय ने याचिका दायर कर मांग की है कि उनका पक्ष भी सुना जाए।

उन्होंने कहा है कि ये मामला सीधे तौर पर उनकी धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार से जुड़ा है। सदियों से वहां भगवान आदि विशेश्वर की पूजा होती रही है। ये संपत्ति हमेशा से उनकी रही है। किसी सूरत में संपत्ति से उनका अधिकार नहीं छीना जा सकता। मूर्तियों को वहां से शिफ्ट न किया जाए।