मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक 10 साल की बेटी के साथ उसके सौतेले पिता ने दुष्कर्म किया। शाम के वक्त बच्ची की मां ड्यूटी पर गई थी, तब सौतेला पिता उसके कमरे में पहुंचा और दुष्कर्म किया। जब बच्ची ने विरोध किया तो उसे बुरी तरफ पीटा।
बच्ची की माँ जब सुबह 6 बजे अस्पताल से अपनी ड्यूटी पूरी कर हॉस्पिटल से लौटी तो मासूम ने आपबीती सुनाई। उसके बाद बच्ची को लेकर माँ पुलिस थाना पहुंची और शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
खबर के मुताबिक, विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की कर्मचारी आवास कॉलोनी में 10 साल की बच्ची अपनी मां के साथ रहती है। बच्ची की मां एक शासकीय अस्पताल में नर्स के रूप में काम करती है, उसने एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से दूसरी शादी की है। जब बीती रात को बच्ची की मां ड्यूटी पर गई थी तब बच्ची घर पर अकेली थी। सौतेला पिता रात को नशे में घर पर आया और बच्ची से दुष्कर्म किया जब बच्ची ने विरोध जताया, तब आरोपी पिता ने उससे मारपीट की और उसने धमकी दी कि अगर इस बात का जिक्र किसी से किया तो वह उसकी हत्या कर देगा।
जब सुबह मां ड्यूटी से वापस घर आई तो बच्ची ने आपबीती सुनाई। मामले का पता चलते ही मां बच्ची को लेकर थाने पहुंची, पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए सबसे बच्ची का मेडिकल कराया और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर सौतेले पिता को गिरफ्तार कर लिया।