महाराष्ट्र : बंद किया गया औरंगजेब का मकबरा, इसने गिराने दी थी धमकी

देश
Spread the love

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में मुगल बादशाह औरंगजेब के मकबरे को अब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने पांच दिनों के लिए बंद करने का फैसला लिया है। दो दिन पहले ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रवक्ता गजानन काले समेत कई नेताओं ने स्मारक पर सवाल उठाए थे।

मनसे प्रवक्ता ने कहा था कि इस स्मारक को खत्म करने देना चाहिए। इसके बाद से ही ASI ने अतिरिक्त गार्ड्स की तैनाती कर दी थी। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने भी कहा, ‘राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति प्रभावित न हो इसके लिए मुगल बादशाह औरंगजेब के मकबरे 5 दिनों तक बंद रहेगा।’