पटना। बिहार में कोरोना का कहर जारी है। नीतीश सरकार के और मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह और खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम की तबीयत भी खराब है। यह दोनों भी कोरोना संक्रमित बताये जा रहे हैं। दोनों को फिलहाल आइसोलेट कर दिया गया है।
यहां बता दें कि मंत्रियों में कोरोना संक्रमण का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के दोनों डिप्टी सीएम और दो मंत्री बुधवार को संक्रमित पाये गये थे। ऐसे में जाहिर है कि इस तरह नीतीश सरकार के आधा दर्जन मंत्री अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।